शनिवार, 30 जून 2012

यहां नलके भी प्यासे हैं ...........











देखिए मेरे शहर का हाल कैसा है


यूं तो मेरे शहर के मिज़ाज़ , अच्छे खासे हैं ,
तकलीफ़ है तो बस इतनी , यहां नलके भी प्यासे हैं ॥



:)


पडोसियों के घर से फ़ुल भोल्युम में , आ रही है टीवी चलने की आवाज़ ,
शायद सब देख रहे समाचारों के नाम पे क्या बकवास दिखा रहे हैं आज ..



:)


वो जो जिस टुन्नामेंट का पिछले दिनों रोज़ ही होता रहा चर्चा ,
नए कप्तान दादा ने सुना है अपने मैच का आज भरा है पर्चा ,
(कितना टाईम कर रहे खर्चा ...इसे जल्दी निपटाओ बच्चा । पका दिए हो कसम से , जेतना चर्चा पांच साल में नय होने वाला है पूरा कोटा अभिए निकाल दो .अबे चलो बे)


 :)

 ल्यो फ़िर पडा है पब्लिक के गाल पे सरकार का महंगाई का लाफ़ा ,
दिल्ली में , बिजली की कीमतों में 26 प्रतिशत का हो गया इज़ाफ़ा ,
(रेट देखिए घरेलू 24% , व्यावसायिक 19% आ औद्योगिक 20 % ....देख लिए न देश के इकोनोमिक्स वाले मनेजर रखने से इहे होता है ..घरेलू सबसे झमेलू आ झेलू है ..बकिया सब ठेलम ठेलू है)


 :)

ए हो भगबान जी , दिल्ली की गर्मी का हाल अब आपको और क्या बताएं ,
पवन देव तो राते से ड्यूटी पर आ गए ,आप वरूण देव की फ़ौरन पठाएं ,
(इंह्ह ई बरखा रानी न है ..इसलिए देर से ही आएंगी ...बरखा राजा होता त कब्बे ढुलकते हुए आ पहुंचता ..)

 :)


 ये कैसी रे चली हवा कि चहुं ओर मंत्रालय में आग रही है भभक ,
मंत्रालय के जलने का गम नहीं , एक भी मंतरी नहीं जल रहा है भक्क ,
(तभिए तो कहते हैं ..भक्क साला)


 :)

गर्मी और पानी की किल्लत से स्वास्थ्य सुविधाएं भी हो गईं बेहाल ,
ल्यो स्यापा , डाक्टरवा सब तो पहिले ही डिक्लीयर किहिस था हडताल ,
(कईसे बचबे रे मरीजवा रे ....मर गईल सबके ज़मीरवा रे )



:)


साला जो समोसा था चवन्नी का ,आज दस रुपए का मिल रहा सब ओर है,
ई इकोनोमिक्स वाला सब फ़िर काहे डिरिया रहा है , रुपैय्या हुआ कमज़ोर है
(अबे ई कमज़ोरी का लक्षण है बे ..बमपिलाट हो गया साला ..चवन्नी अठन्नी से एक रुपैय्या तक गायब है ...आ हजरवा का नोट खुदरा बन गया)


 :)

दिल्ल में बिजली दरों में 20 से 25 फ़ीसदी वृद्धि के दिख रहे हैं आसार ,
चलो बे चलें , लल्लन किराने वाले पे , खरीदें ललटेन मोमबत्ती यार ,
(ई ससुरी गोरमिंट तो कर दिहिस है बंटाधार , मन करता है डंटा लेके फ़ोड दें कपार )

:)

आखिरकार पत्नी समेत वीरभद्र पर भ्रष्टाचार का आरोप हो गया तय ,
जय हो , कांग्रेस की सरकार में करप्शन का खूब बना रहता है लय ,
(आउर जुलुम तो ई देखिए कि , भारत निरमान भी होता रहता है एकदम्मे से)



:)


आम आदमी को कोई राहत नहीं , आरबीआई ने किए रस्मी एलान ,
हमें इसकी को है भी चाहत नहीं , बैंक भी क्या कोई कम करती है परेशान ...
(लाखों का कर्ज़ हो जाता है माफ़ , आ थोडे से कर्ज़ के नीचे दबता है किसान)


 :)

 बसपा का आरोप : यूपी में कई समानान्तर सीएम चला रहे सरकार ,
अबे तो का हुआ , केंद्र में भी तो कै ठो पीम देश का कर रहे बंटाधार ,
(ल्यो मेडम्म , मेडम्म का बेटवा ,मेडम्म का पिरधान जी , मेडम्म का लुंगी मंतरी ..अबे छोडो ..सब टोटल पीएमवे न है आजकल , पीएम बोले तो पालतू मंतरी , और क्या )



:)

 जोगी : संगमा को आदिवासी के नाम पर वोट मांगने का नहीं है कोई हक ,
आदिवासी हो कि मंगलवासी , किसी नाम पर बस वोट मिल जाए बुडबक
(इंह्ह बूझते नहीं है क्या हो ..उनको महामहिम है बनना हो)


 :)

कहीं दूषित जलापूर्ति तो कहीं बिल्कुल ही सूखे पडे हैं नल ,
अबे आज का रोना मत रो बे , ये सोच कि तेरा क्या होगा बे कल ,
(बेटा चल चल चल और भी तेज़ चल , ये धरती रही रे जल )


 :)

 
बोले हैं दादा प्रणब : वित्तमंत्री के रूप में बडे फ़ैसले जनहित में लिए ,
अच्छा, हम तो गरियाते रहे पिरधान जी को कि , उहे थे बंटाधार किए ,
(चलिए अब लोडबो , कोरबो , जीतबो रे गाते हुए भवन में टहलान के लिए जाइए )


:)
 

 दिल्ली की CM शीला दीक्षित ने दिए बिजली के दाम बढाने के संकेत ,
हाय हाय पेट्रोल के बिजली , महंगाई का सांड , देखो चरता जाए खेत,
(पैसा हो गया रेत , फ़िसलता जाए रे , लुढकता जाए रे)


 :)

केंद्रीय मंत्री वीरभद्र पर चलेगा भ्रष्टाचार का केस ,
कौन कमाइस कितना , अब तो इहे चल रहा रेस ,
एक ही थैली के हो चट्टे बट्टे बे , बेशक अलग है फ़ेस,
तुम लोग का एक ईलाज पिछवाडे पेट्रोल छिडक के माचिसिया दो लेस

(आ गनवा लगा दो ....हो रहा भारत निरमान )



:)


 ल्यो भैय्ये सुने हैं एक ठो और आतंकी अबू हमज़ा गए हैं आज धरा ,
कहां गए रे भनसिया/खानसामा , बिरयानी की एक ठो और पतीली चढा ,
(जय हो बहुत बडी सफ़लता है ई ..उछलते रहिए , कूदते रहिए आ मरते कुढते रहिए)


:)
 

 बहुत बडी ,अरे बहुते बडी सफ़लता मिली , हुआ अबू हमज़ा गिरफ़्तार ,
कसाब को पकड के जो कर न सके कुछ , अब वो घंटा लेंगे उखाड ..
(का तो इससे बहुत बडा खुलासा होगा मुंबई हमले के केस में , अबे बचा का है खुलासा करने को बे)


 :)

अजब देख रहे हैं इस पगलाए से मीडिया का हाल ,
हर चैनल पर कल से देख रहे हैं सरबा आतंकी अबू जिंदाल ,
(कहा , कैसे ,कब , पादा हगा लघुशंका किया सब पर फ़ुटेज मौजूद है मीडिया के पास , साला पकडा इतना लेट काहे गया , पता नहीं )



:)


हुक्मरानों ,काश कि कभी तुम्हारे साथ भी यही सब जो हो गया होता ,
कुछ मीलों के फ़ासले पर कैद अपने के लिए , पूरा शहर रो गया होता ..
(नहीं तुम नहीं समझोगे इस दर्द को , किसी अपनों को नहीं खोकर भी खोने का दर्द क्या होता है)


 :)


ल्यो और सुनो , भारत पाकिस्तान के बीच बढ गई है से अविश्वास की खाई,
काहे बे , इत्ती फ़ैसलिटि के साथ तो कसाब को , हमने बिरयानी है खिलाई ,
(ओईसे दुन्नों को एक दूसरे पर विश्वास ही कब था भाई ???? )



:)




सब कुछ ज़ायज़ बा हो , परेम आ जंग मा ,
जोर लगा के दौडत बा , जभिए पी ए संगमा
(जोर लगा के हईशा ..जोड लगा के हईशा ..पकडे रहना छोडना मत ..पकडे रहना छोडना मत)


:)




प्रणब के बाद , प्रधान मंत्री खुद ही संभालेंगे , वित्त मंत्रालय ,
अच्छा चलो ठीक है , लेकिन ये बताओ वे , कित्ते का बनवाएंगे शौचालय ..
(अमां बडे आदमी हैं तो बडी बात और बडा ही शौचालय चाहिए न होगा योजना निर्माण के लिए)


 :)

 गृह मंत्रालय के दफ़्तर में लगी आग ,लगने के कारणों का नहीं चला बता ,
हा हा हा जियोह्ह बेट्टा !अबे हमीं से पूछ लेते , इत्ता तो हमीं देते बता ..
(बताएं का हो ??)


 :)

 राष्ट्रपति पाटिल ने अपने कार्यकाल में 35 की फ़ांसी ,उम्रकैद में बदली ,
एक दुविधा है मन में , न्यायपालिका नासमझ थी , या समझदार है अगली
(दुनिया तो है पगली .....)


 :)

थोडे मजबूत बनो तुम अब तो ,ये सियासत की बदगुमानी का दौर है ,
ये जो हमारे ही बीच से सर पे जा बैठा है हमारे, हमसा ही है , नहीं और है
(इसलिए इसका घेंट पकड के नीचे खींचिए और फ़िर से अपने बीच ले आइए , अब राजनीति में नॉन पॉलिटिकल लोगों का दखल बढना चाहिए )


:)




वीरभद्र सिंह को छोडनी ही पडी मंत्री जी की कुर्सी ,
अरिस्स साला वीर भी आ भद्र भी ,इनका तो पहिले ही होना था मिज़ाज़पुर्शी
(चीन में होते त भद्र परलोकगामी हो लिए होते इत्ती ही वीरता आ भद्रता के लिए ..भारत में हैं त क्या गम है)


 :)

जो कहते रहे रात चीख चीख कर ,लो कर रहे हैं तुम्हारे एक कैदी की रिहाई,
लो देख लो , सालों ने, सुरजीत और सरबजीत के बीच ही मार दी चतुराई .,
(ई अपनी गोरमिंट को कुछ समझ काहे नहीं आता है भाई , साले कसाब , अफ़ज़ल आ अबुआ को बैठा के खिला रही मुगलाई ....सब मौगा सब है साला )



:)


किंगफ़िशर का साथ , अस्सी इंजीनियर चले गए हैं छोड ,
हाय हाय ,ऐसा क्यों ,क्या सच में कसम खाकर ,उन्होंने बोतल दी है फ़ोड ..
(ओह धत तेरे कि अबे किंगफ़िशर उडान कंपनी की बात कर रहे हो क्या :)

शनिवार, 23 जून 2012

ये दौड है राष्ट्रपति चुनाव के लिए , या वडा पाव के लिए ....









राष्ट्रपति भवन की ओर हर कोई लगा रहा ऐसी दौड ,
अबे महामहिम बनना चाह रहे हो कि राउडी राठौड






तीन नए नामांकन और दाखिल हुए हैं , राष्ट्रपति चुनाव के लिए ,
हा हा हा अबे , ये प्रेसिंडेट के लिए ही दौड है न , या है वडा पाव के लिए ..
(लग नय रहा है बेट्टा ..लछ्न्न से तो हमको )


ममता को मनाने प्रणब दा कोलकाता जाएंगे ,
उडी बाबा , फ़ीर कोई कोथा से नया गंडोगोल खिलाएंगे ,
(इत्ता कंपटीसन ..हाय अब तो सट्टेबाज इस पर भी सट्टा लगाएंगे :)


जदयू सांसद निषाद ने राष्ट्रपति चुनाव लडने की इच्छा जताई ,
हायं , अबे ई बात है तो फ़िर कोई हमको भी पूछिए लो भाई ..
(मामता दीदी एकदम्म भीरोध नोही कोरेगी ..ई गारंटी हाय रे बाबा , ऊ हामको चीन्हती नोही है भेरी शियोर )


पीएम: राजकोषीय घाटे पर लगाम के लिए कठोर कदम उठाएगी सरकार ,
कोंची का घाटा हो , ई टोटल पईसा तो लूट लिया है जी आपही का दरबार,
(कदम उठाइएगा आप , लंगडदीन कहीं के , फ़ुरा रहा है जादे का हो )



पाकिस्तान की कोर्ट ने गिलानी को अयोग्य दिया करार ,
अरिस्स साला ,दुन्नो कंट्री का पिरधान नकलीए है यार
(एकदम डिरामा है जी डिरामा है)


मोदी प्रधानमंत्री के रूप में नीतिश को नहीं है मंज़ूर ,
ल्यो और सुनो , ऊ देश का बनेंगे , आपके घर का नहीं हुज़ूर
(अबे पहिले प्रेसीडेंट हो जाने दो फ़ाइनल रे , फ़िर पिरधान पिरधान खेलना बे )


आसाराम बापू के बेटे को भी राष्ट्रपति पद का बनाया गया है उम्मीदवार ,
बस बहुत हो गया , चलिए अब हम भी चलें , बताइए कौन कौन है तैयार
(अबे जब सारा लफ़डा है बेकार , तो हम भी काहे पीछे रहें यार ..बोल सियापति रामचंद्र की जय :)


देखिए जी देख के इतना डिरामा साला , इहे लिया गया है डिसीज़न ,
राष्ट्रपति चुनाव का फ़ार्म निकलेगा अब भाया स्टाफ़ सलेक्शन कमीशन
(टोटल बहाली प्रक्रिया का सचित्र समाचार आपको नयका रोजगार समाचार में पन्ना लंबर उन्नीस सौ बहत्तर पर पढने को मिलेगा ..साथ में साढे बारह आना का पोस्टल आर्डर ( मनी आर्डन नय चलेगा जी ) भी नत्थी करना पडेगा ..भीश जू भेस्ट आफ़ लक्क )


मुख्यमंत्री:मीडिया दिल्ली में पानी की कमी को बढा चढा कर दिखा रहा है,
हां हां जी बिल्कुल , वर्ना तो हर घर में आपका मामा पानी पिला रहा है
(अबे ई कहिए कि मीडिया घंटा दिखा रहा है , बस कैमरा डोला रहा है )




सीवीसी ने भ्रष्टाचार में लिप्त 74 अफ़सरों पर लगाया जुर्माना ,
अच्छा , ई चोट्टा सबसे पैसा कितना वसूले बाद में ई भी बताना ,
(नय तो बंद करो ई गाना , पहिले भी देख चुका है जमाना ...जुर्माना हुंह्ह्ह । अब टोटल पैसा जब्त करके जनता को वापस करो बे वापस , खून पसीने का कमाई है समझे कि नहीं बे )



सवा करोड टन अनाज फ़िर से है बर्बादी के कगार पर ,
सवा अरब की जनसंख्या में अब भी बहुत रहे हैं भूख से मर
(थू है साला थू है इस सरकार और प्रशासन पर , एक एक मौत के लिए इन सबके जिम्मेदार लोगों को सूली पर टांग देना चाहिए , इससे कम की कोई सज़ा नहीं , कोई रियायत नहीं , कोई अदालत नहीं , कोई वकालत नहीं )




19 सडकों पर 44 करोड रुपए खर करेगा दिल्ली नगर निगम ,
कुछ सडक के गड्ढों में और कुछ जेबों में , टोटल माल हज़म ..
(बाद में फ़ुटफ़ाट पे भोपूं में गाना बजेगा ..हो रहा भारत निरमान , सो रहा है हर इंसान , लोकतंत्र की ये पहचान ..रे हो रहा भारत निरमान )




संगमा ने पार्टी ही छोडी , लेकिन राष्ट्रपति चुनाव का मैदान नहीं छोडा ,
वाह , इस रेस का अबकि बार मज़ा उठा रहा है हर कोई , गधा हो या घोडा


तृणमूल के असंतुष्ट सांसद ने किया प्रणब का समर्थन ,
बाकी काम देश का छोड के , सालो बस करो यही घमरथन
(घमरथन बूझ गए न जी ..हां इहे जो टोटल नेशनल नाटकबाजी चल रहा है)




राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्ष बिखरा , राजग बंट गया दो फ़ाड में ,
अबे पब्लिक से पूछ के देखो ज़रा , कहेगी , सब जाओ सालों भाड में ,
(राष्ट्रपति चुनाव को भी ..गोलगप्पे की दुकान बना दिहिस है सरबा सब ..रोजिन्ना नया मसल्ला भरता है इसमें )


सब कुछ ज़ायज़ बा हो , परेम आ जंग मा ,
जोर लगा के दौडत बा , जभिए पी ए संगमा
(जोर लगा के हईशा ..जोड लगा के हईशा ..पकडे रहना छोडना मत ..पकडे रहना छोडना मत)


दूसरे देशों के जाबाज़ सेनानी , अपने अपने देश की सीमा रहे संभाल ,
हाय रे अपने देश के हालात , सैनिक , गड्ढों से बच्चे रहे निकाल ,
(गज्जबे है ई हाल , साला रोज़ का यही बवाल )


सुनो जी भाई लोगों , कंडीसन क्रिटिकल आ समस्या बहुत घनघोर है ,
कानून के आंखों पे बंधी है पट्टी , और सियासत खुदही बडी चोर है ..
(बस हर तरफ़ इक शोर है ,ये दिल मांगे मोर है ...मोर है जी मोर है)


देश के गड्ढे ,मुसीबत हो गए हैं ससुरे ,बच्चों की जान को आफ़त में हैं डाले
अबे जरा उन्हें भी पकड के लाओ , ई ससुरे कौन हैं साले , गड्ढे खोदने वाले
(बचिया को बाहर निकाल दो , फ़िर इन गड्ढों में दोषियों को डाल दो ...आ ऊपर से बुलडोज़र फ़िरा दो ...इहे इलाज़ है परमामेंट इनका)


सुनो बे घोटालेबाजों , कुछ नहीं होगा फ़ाइलों के जलने जलाने से ,
तुम्हारी करतूतें और तिज़ोरियां , क्या छुपी हैं भला इस ज़माने से ,
(साला पहिले ही कौन हो रही थी सज़ा तुम्हें इन फ़ाइलों को बचाने से ...काश कि तुम जर जाते इसी आग में , फ़ुंक के मर जाते इसी आग में ..मारिए इस अगलगी का कोनो फ़ायदा नय हुआ जनहित में )


हे हो भगबान जी , बाई गॉड की कसम ,आपो गज्जबे जुलुम करते हैं ,
बम फ़टे ,बज्र गिरे, रेल भिडे ,आग लगे ई पोलटिशयन काहे नय मरते हैं
(उनका उद्धर कैसे होगा प्रभु , कोनो बान कोनो चक्र मारिए न फ़ेंक के होईजे से हो)


दु ठो टेनिस के खिलाडी टनाटन , दुन्नो में फ़िर से गई है ठन ,
ओलंपिक पदक मिले न मिले , मुदा दुई ठो टीम अब जाएंगी लंदन ,
(अबे काहे कर लिए अनबन , मिल के खेलते न दनदन ..दुर बोकवा सब कहीं का)


धत साला का फ़ायदा हुआ, मंत्रालय में इत्ती बडी ,लगी भी ,जो आग ,
टोटल ससुरा सब ससर गया लपेटे में आया नहीं एको ठो राजनीति का नाग
(भाग भाग भाग डी के बोस ..भाग भाग भाग ..लगी रे आग आग आग)


मुंबई के मंत्रालय में लगी आग , कई घोटालों के फ़ाइलें जलने की आशंका,
आयं , अच्छा ई कईसे , चिंगारी उठी कहां से , अबे कौन जलाइस ई लंका
(जांच आयोग बिठा के फ़ौरन ही पचीस पचास साल में रिपोर्ट दाखिल करो बे)


बहरी हुई सियासत कबकी ,तो भईया , बोल तू ,ज़ोर लगा के बोल ,
बिंदास , बेबाक , बेधडक , चौपहरा , बस खोलता जा ,सबकी पोल ,
(जब तक फ़टे न इनका ढोल , और हो न बिस्तर गोल .....दे दनादन गोल दनादन दे दनादन गोल )


संगमा जी ने प्रणब दादा को दी ,खुली बहस की चुनौती ,
सब करें बहस जो महामहिम की पोस्ट को समझ रहे बपौती ..


सिंगुर में भूमि वापसी पर टाटा जीत गए, ममता मुकदमा हारी,
हाय दादा से रूठ के भागी थीं दीदी , इहां भी कित्ती हुई बेचारी ..
(कुछ समझो दीदी प्यारी , कित्ती करती हो मारामारी )


जेल काट कर लौटे सलमान बट्ट का पाकिस्तान में स्वागत हुआ ज़ोरदार ,
ल्यो तो काहे न हो भाई , आखिर उनका क्रिकेटर इत्ता टैलेंटेड निकला यार,
(चढाओ फ़ूलों के हार , आ माला भी करो तैयार )

रविवार, 17 जून 2012

संडे सन्नाट , खबरें झन्नाट .........











हम बांचते हैं अखबार अब , और रखते हैं अपना व्यूज़ ,
अरे मारिए गोली टीभी को , सुनिए टटका न्यूज़
(ई पेपर टीभी बाला सब त असलका बात गोल न कर जाता है )


मुलायम-ममता का सियासी दांव , कई नामों को आगे बढाया ,
आयं , अबे राष्ट्रप्ति चुन रहे हो कि , पिज़्ज़ा बना रहे हो भाया ,
(एक से एक गुलाटी मार रहे रोजिन्ना)


ल्यो जी सुने हैं राज़धानी फ़िर से गर्मी के चपेटे में है ,
तुमको गर्मी का पडा है, अबे इहां देश , चोर डाकू के लपेटे में है
(धो डालो अबके करो ऐसी बरसात देवा )


नहीं मिलेगा कोटे में कोटा , सुप्रीम कोर्ट का आदेश पर रोक लगाने से इंकार
ले लोट्टा , ई तो जुलुम हो गिया बे , अब भोट बैंक कैसे बनाएगी सरकार
(ई त हो गया बंटाधार )


जल्दी ही मिल सकती है पेट्रोल में और दो रुपए की राहत ,
सुनो बे सौ रुपए का कर दो ,उसी पेट्रोल से तुम्हारी चिता फ़ूंकने की है चाहत
(कसम से बहुत मचाए हो आफ़त ,  साला इहे हो गया है आदत )


नोएडा प्राधिकरण में अब ,उजागर हुआ 945 करोड का एक नया घोटाला ,
किस किस को रोइए , किस किस को कोसिए , एक से एक चोर है स्साला
(इन लोग का एक ही ईलाज है , पाई पाई जब्त करके सडक पे छोड दिया जाए)


प्रणब: बीमा कंपनियां करें घाटा कम करने के उपाय ,
कईसे जी कईसे , हर कोई कह रहा हमही को राष्ट्रपति दो बनाय
(एक ठो तो कोनो मुखर्जी दादा भी हैं उडी बाबा )


खाद्य मंत्रालय कर रहा है , विदेशियों को सस्ता गेंहूं देने की  तैयारी ,
अबे भेजो हमको भी बिदेस जल्दी , इससे पहले कि पहली खेप हो जारी ,
(लेकिन एक ठो बात सुनो बे हमारी , दस किलो की बोरी फ़िर काहे हमको पडती है भारी ...माने ई कनसेसन रेट इंडिया में काहे नय चालू करते हो बे मंत्रालय )


राष्ट्रपति की दौड में आगे आया  पीएम का भी नाम ,
हां त एकदम सुटेबुल है , न यहां कोई न वहां पर कोई काम ,
(मुंह पे लगा के बैठे रहें लगाम , बकिया टोटल करिए लेंगे मदाम)


ममता कलाम और कांग्रेस प्रणब मुखर्जी के नाम पर अडी ,
नाच रही राजनीति सरेआम , पब्लिक देख रही खडी खडी ,
(हाय ये कैसी आ गई रे घडी , बौने पड गए सारे दस्तूर , कुर्सी हो गई बडी)


कांग्रेस : 2014 तक पीएम बने रहेंगे मनमोहन ,बदलने का सवाल ही नहीं ,
जनता : तुम आने तो दो 2014 भूस भर देंगे खींच कर , बचेगी खाल ही नहीं
(बात करते हैं ..........अबे न हो यकीन तो पूछ लो अवाम से एक बार )


कृष्णा : अब पाकिस्तान को भारत के साथ सहयोग करना  होगा ,
बाह बाह चाब्बास , आ कसबवा के बिरयानी का बिल कब तक भरना होगा
(ए सुनिए हो मंतरी जी , कोई आप लोक का मरता ई हमला में तब देखते कि केतना फ़ुराता है आप लोग को ई भाषणबाजी)


सरकार ने यूरिया के दामों को बढाने का फ़ैसला टाला ,
काहे बढाइए दो न ,राजकोष खाली हो रहा होगा , इत्ता कर रहे  घोटाला ,
(तुमको जिता डाला तो लाईफ़ झिंगालाला झिंगालाला ....धुर मार साला )


आम आदमी को नहीं मिलेगी राहत आसमान पर पहुंचे खाद्य पदार्थों के दाम
आसमान पर ?? उफ़्फ़ जुलुम हो गया , पायलट भी हडताल पर हैं हाय राम
(जब जमीन वाले दाम नहीं पकड में आते तो आसमान के क्या खाक पकड में आएंगे )


अटकले तेज़ हैं कि पीएम वित्त मंत्रालय को खुद ही सकते हैं संभाल ,
जय हो ,एकदम करेक्ट , वो भी अंदर कर लें , देश का जो बचा हुआ है माल
(जब हो जाएं कंगाल , फ़िर ठन ठन गोपाल)


राष्ट्रपति भवन में दादा के पहुंचने की सुनाई दे रही आहट ,
ल्यो जब लास्ट में इहे हुआ फ़ाइनल तो फ़िर काहे इत्ता नाटक ,
(ई दीदी आ दादा का ट्वेंटी ट्वेंटी भेरी भेरी कंफ़ूजिंग होलो रे बाबा)


कौन होगा नया वित्तमंत्री , आधा दर्जन नामों पर कयासबाजी का दौर ,
काहे नहीं ,राष्ट्रपति पर कम हुआ है छीछालेद्दर , थोडा गंद मचा लो और
(एकदम घिना के रख दो बे , इहे न असली लोकतंत्तर है जी )


दिल्ली में पार्किंग शुल्क सौ रुपए ,प्रति घंटे करने का प्रस्ताव ,
छोडो नैनो,सैंट्रो ,और महारुति , फ़ौरन जाकर खरीद लो बे नाव ,
(हा हा हा पेटरोल से बचे तो पार्किंग से गए , सरकार के हथकंडे नए नए)


मंत्रालय : दस गुना ज्यादा कीमत पर बिक रही हैं दवाएं ,
दो जून की रोटी जिन्हें मयस्सर नहीं वो दस गुना की दवा कहां से खाएं ,
(फ़िर डाक्टर कहते हैं आमिर अईसा कार्यक्रम काहे बनाए , इत्ता सचमुच सचमुच डायरेक्टली दिखाए)


पानी का छाया संकट , दिल्ली-हरियाणा में बढ गई है तकरार ,
आओ अब कुंआं खोदें ,पानी के लिए नहीं , सब उसीमें कूद मरें अब यार,
(भाड में जाए दिल्ली और चूल्हे में हरियाणा , रोज़ रात को दो बजे हाय  पानी का मोटर पडे चलाना )


बिजली की मांग ने रिकॉर्ड तोडा , कटौती पर लोगों ने किया हाईवे को जाम,
बुलाओ पंडित, करो दाह संस्कार, अब लेकर हर मंतरी जी का नाम
(राम नाम सत्त है , कंडीसन बहुत पस्त है)


फ़ेसबुक , गूगल पस्त हैं , ट्विट्टर बाबा हैं तंग ,
शब्दों के शहतीरों , दिन रात हम लडे जा रहे जंग
(पब्लिक नंग धडंग , सियासत मस्त मलंग


महंगी हुई शराब , 100 करोड से अधिक कमाई करेगी अब सरकार ,
आदत बहुत खराब , ज़हर को महंगा कर कर के कब तक बेचोगे तुम यार
(पिलाते रहो पिलाते रहो , साकी , खून में ज़हर मिलाते रहो साकी)


जो हो गया हो फ़ाइनल नाम राष्ट्रपति का तो अब आगे काम बढाओ बे ,
महामहिम का अर्जेंटी नहीं है कोई , पहले शहर में बिजली-पानी लाओ बे
(दादा हो कि बाबा हो , साधु हो कि नागा हो , सोया हो कि जागा हो , का फ़र्क पडता है पब्लिक को)


मजदूर मर गया नींव के नीचे , किसान कर्ज़ के मारे करते रहे सुसाईड ,
दीदी का बात रखें या दादा का मान , सियासत ससुरी  करती रही डिसाईड.
(बाबा रे बाबा कि गोंडोगोलो होलो रे दादा , ई देस केतना रे अभागा)


दिल्ली एनसीआर में बिजली कटौती से लोगों में मचा गया हाहाकार ,
इहां मस्त होके , पच्चीस दिन से पति का नाम ही तय कर रही सरकार
(साला इससे फ़ास्ट रिजल्ट तो लल्लन मेट्रेमोनियल ..रिश्ते ही रिश्ते वाले दे देता ....चाहिए एक अदद पति ....राष्ट्रपति)

बुधवार, 13 जून 2012

छांटल छांटल खबरिया ...












पैंसठ के हुए लालू कहा , अभी तो मैं जवान हूं ,
अबे चारे में था इत्ता असर देख, मैं खुद हैरान हूं ..
(बताओ साला ई भनभीटा आ होरलिक्स सब का पिरचार फ़ेल है जी )

अजय देवगण की फ़िल्म में आयटम नंबर करेंगे सलमान ,
उफ़्फ़ा सीला की जवानी , ये देख कर हाय कित्ता होगी हैरान ,
(आयटम गर्ल की आयटम खान...उफ़्फ़ कित्ती आइटमी फ़ैमिली हो गई जी )

BMEL के मिश्टर चेयरमैन सीरी नटराजन हो लिए सस्पैंड ,
हा हा हा ईमानदार को उंगली करोगे , तो योंई बाजेगी बैंड ,
(समझे सा .......यू बैटर अंडर इश्टैंड )

फ़िल्म सेंसर बोर्ड में सक्रिय बिचौलिए खत्म किए जाएंगे ,
हे भगवान फ़िर किस तरह से ऊलाला को नेशनल विनर बनाएंगे ,
(का नाचें और गाएंगे ,)

अगला  कौन , अरे रुकिए जी , पहले एक ठो मौनी बा को तलाशा जाएगा ,
आडियो भीडियो बटन निकाल के , म्यूट बटन लगा के पीएम को तराशा जाएगा ,
(उफ़्फ़ कित्ता और त्याग करना पडेगा , राष्ट्रबहू को ...देखिए हो अब ई राष्ट्रबहू के है ई पूछ के झंझट नय पसारिएगा जी )

अनुशासन समिति को भेजी जाएगी स्पॉट फ़िक्सिंग की रिपोर्ट ,
अबे हटो बे , इहां भाई लोग पोस्ट फ़िक्सिंग करने को हो रहे हैं लोटमलोट
(पोस्ट माने ...पिरसीडेंट ...इत्ता भी नय बूझते हैं हो)


लालू ने अभी से छेडी बिहार सरकार को बदलने की लडाई ,
चारा , चरवाहा , चुक्कड , रेल , देखें अबकि फ़ार्मूला कौन सा करते हैं टराई
(ओईसे अब का छेडा छाडी कर रहे हैं , बचले का है अब हसोथने के लिए जी)


पायलटों की बर्खास्तगी पर पीएमओ को हो रहा है ऐतराज़ ,
हां त आपे निकालिए न सोल्यूशन , कित्ता टेंशन में हैं महाराज
(महाराज बोले तो महाराजा , पसेंजर का बज गया बाजा)

मायावती के एक मंतरी पाल जी ने पिछले 5 साल में 30 करोड कमाए,
अरिस्स ! हम सोच रहे हैं , फ़िर बहन जी इत्ते पत्थर के हाथी काहे बनाए..
(इहे हथिया सबको न लगा देना चाहिए था चौराहा पर , गज्जब सलियाना एभरेज है तो छ करोड प्रति ईयर , बाह बाह)

चलो जी और सुनो , सोनिया की पहली पसंद प्रणव , दूसरे हैं अंसारी ,
छांटो छांटो अपना मन पसंद का , दुकान खोल के कितने बैठे हैं पंसारी ,
(इडिंयन आइडल , बिग बास टाईप का इस्कीम भी चलाइए हो , लोग एसएमएस करेगा , अपना अपना चुनेगा सब)

राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया से आज मिलेंगी ममता , प्रणब पर सुर हुए गरम
का नाटक लगा रखे हो , फ़ायनल करो , किसके हाथों फ़ूटेगा देस का करम
(महामहिम जो आएंगे , नयका कोंची बताएंगे ..Adhoc नौकरी है जी बस)

सुनिए हो, ई रोजिन्ना के बनेगा महामहिम वाला गाना बंद करिए जी राग ,
हमसे तो पूछिए मत , नय त पेटरोल ढार के आपके मुंह में लगा देंगे आग
(साला सूचिए बता रहा है कि केतना घनघोर लोक को चुना जा रहा है बे )

शनिवार, 9 जून 2012

35 लाख में एक जोडा हगनपुर तैयार है सीरीमान











30 लाख हुए बरामद , आयकर निदेशक समेत छह को किया गया गिरफ़्तार ,
अबे लाख करोड से नीचे बाते नय है किसी का ,साले केतना रहे हो हाथ मार ,
(सब साले दुन्नो हाथ से लूटने में लगे हैं , इनका हाथे काट लो यार )

.
आर्थिक हालात पर हम बेबस हैं , कह रहे हैं दांत चियार के देश के पिरधान ,
आ घोटाला करने को इनके सारे मंतरी जी ,भी उत्ते ही विवश हैं सीरीमान म,
(गजब का बलेंस बनाए हुए है गोरमिंट देखिए तो )

.
ल्यो और सुनो बे ,15 जून तक पिटरोलवा , और भी हो सकता है सस्ता ,
अबे का तुम्हरे पिताजी का कारोबार है , कभी बढा दो दाम , कभी कर दो खस्ता ,
(अबे निकलो , हुर्रर्रर्रर्र हट्ट , बांधो अपना बोरिया और बस्ता )
.

संसाधनों की कमी से आ रही है कूडा निस्तारण में बाधा ,
हां यार सच कह रहे हो , तभी देश में इत्ता हाय कचरा बढ गया ज्यादा ,
(आखिर जेल में भी कित्ता कूडा इकट्ठा किया जावे , ससुरे कचरे जमानत पर फ़िर बाहर निकल जाते हैं )

.
दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से , शुरू हुई दाखिले की दौडा-दौडी,
साला रिजल्ट के बाद एडमिशन के लिए बच्चा के दिमाग पे चलता रहे हथौडी ,
(अबे इत्ता ट्रेजेडी टाईप का पढाई हम इधरे देख रहे हैं , साला पहिले छोटा दाखिला के लिए मारामारी , फ़िर चोखा रिजल्ट के लिए मारा मारी , आ फ़िर ई कालेज का बडका दाखिला के लिए भी दौडा दौडी , भागम भाग ..अबे लगाओ इस शिश्टम में आग ...खाक करो ससुरे को )

.

सोनिया मेड्डम्म ही तय करेंगी , राष्ट्रपति के प्रत्याशी का नाम ,
दुर छांटिए कोनो को उंगली पकडे के , इत्ता बडका है हम्माम ,
(हम्माम में सब .......................ठंडे होते हैं , हाय हाय तो आप का समझे )

.
फ़िर उठ रही हैं आवाजें , बस अब तो युवराज को ही सौंपी जाए कमान,
अबे भक्क साला , पूरी टीम ही फ़िक्स है बे , चाहे कित्ता बदल लो कप्तान ,
(ससुरों सब मिल के खेल रहे हो बेट्टा ...कंटरी कंटरी )

.
सेवाकर विभाग ने भेजा रामदेव बाबा को पांच करोड का नोटिस ,
चार सौ करोड लिए साईत पांच का जुगाड , सरकार ऐसे ही करने को सोचिस.
(अब बाकी लोक को भी बीस पचीस करोड का नोटिसिया के सरकार काला धन का स्टोक भी पूरा करही के रहेगी , जादे जोश दिलाइएगा तो)


पिरधान जी : देश अर्थव्यवस्था के कठिन दौर से रहा है गुजर ,
आ मंतरी जी , अपना अपना हिस्सा , रहे हैं स्विस बैंक में धर ,
जनता लटकी हुई अधर , बस फ़िरती इधर उधर ,
जो सिरे से गई उखड , तो  सियासत गई उधड ..


कार्यसमिति की बैठक में विरोधियों पर साधा पीएम-सोनिया ने निशाना ,
चोप्प बे एकदम चोप्प , उडा देंगा पब्लिक ,अगर कर दिया शुरू बंदूक को भरवाना
(एक्के फ़ाईट में उनटा के रख देंगे बे)

.
आर्थिक संकट को देखते हुए आरबीआई घटा सकती है ब्याज दर ,
संकट का कटाओ टिकट , गर टोटल घोटालेबाज का नरेटी लो धर ,
(नरेटी माने गर्दन पकड लिया जावे सुसरों का जेहल में लिटा लिटा के पीटा जाए , एकदम पतरका वाला सोटी से सटासट सटासट )

.

योजना आयोग ने दो शौचालयों पर फ़ूंके रुपए पैंतीस लाख ,
बस इसीलिए तो जनता की नज़र में आयोग की है ऐसी साख ,
(हाय हाय इत्ते महंगे में जाने के लिए कम से कम पच्चीस तीस हज़ार का खनवा तो खाना बनता ही है जी , न त का खाली रोटी खा के थोडे जाने देगा कोई जी )

.

ल्यो कल्हे अपना पिरधान जी , ढीला अर्थव्यवस्था पे घोर चिंता जताए हैं ,
आ छोटका पिरधान दन्न से पैंतीस लाख में एक जोडा हगनपुर बनाए हैं
(साला अब मुसीबत तो ई है कि खाली खाना नहीं ई लोग का तो हगना भी बहुत महंगा पड रहा है हो देश को)


.
मोंटेक की ,छह महीनों में विदेश दौरे का , खर्च है टोटल 2.34 करोड रुपए ,
वाह !चाब्बास इत्ते के बाद ही शायद सरकार को कटौती के उपाय सूझे नए .
(274 दिनों की 42 आधिकारिक यात्राओं और ऊपर की छोटी सी राशि के बादे न साइत कनकिलुजन निकला कि बत्तीस रुपया कमाने वाला गरीब नय है )
.

अमां रुको यार , इश्क ,कविता , नज़्म , शेर और यूं गज़ल गज़ल न करो ,
अभी सियासत की बजाने दो तबियत से , किसी और बात में पज़ल न करो
प्यार और मोहब्बत तो करते रहे हैं और करते रहेंगे ,
लेकिन आखिर कब तलक किस्तों में यूं मरते रहेंगे .....
(अभी इहे चलने दो ...जबरार चलने दो )

.

पिरधान जी : आर्थिक विकास की राह में आ रही दिक्कतें हों दूर ,
का बताएं पिरधान जी , एक तो भुसकोल मिला पिरधान , आ उहो मजबूर ,
(धत सार खाली रोजिन्ना एक्के टेप बजाता है बे ई तो)
.


सोनिया की चेतावनी के बाद यूपीए सरकार ने बदले अपने तेवर ,
हां बे पता है केतना बदले हो , पैंतीस लाख का टायलेट में छानोगे अब घेवर
(एकदम से पाकेटमनी रोक दिए का सबका)
.


शौचालयों पर 35 लाख के खर्चे को मोंटेक मानते हैं बिल्कुल सही ,
हां जी एकदम्म , दादा का न खाता है , आ बाप का इनका बही ,
(बेट्टा करते जाओ यही , जितनी भी सियासत तुम्हारी रही )



प्रमोद तिवारी पर गिरी है , यूपी में हुई हार की गाज़ ,
भारत में हार के लिए किस पर गिरेगी , ई भी तय करिए लो आज ,
(अबे डिसाइड कर लो , काहे से कि पब्लिक त डिसाइड करिए चुके है न)

:)

ममता के डर से पेंशन बिल को सरकार ने फ़िर से टाला ,
इसीको कहते हैं , एक बार लगा डाला तो गोरमेंट झिंगालाला झिंगालाला,
(गले में डाला ढोल तो गाइए अब , ऊ लाला ऊ लाला ,)

:)

दोस्त दिए नसीहत , जिस दिन आपको पकडा सरकार जम के धोएगा ,
हा हा हा पकड के देखे तो सही एक बार,खुदे भोकासी पार पार के रोएगा,
(पोर पोर दुखाएगा रे अपन , सुईया अईसन अईसन घुसोएगा)

:)

अल्पसंख्यक आरक्षण के लिए अगले हफ़्ते ,सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार ,
अबे टोटल दिलाओ न जी , कोर्टवे में परमानेंटली किसी को बिठाओ न यार ,
(ए सुनो बे , अल्पसंख्यक , बहुसंख्यक , जाति ,धर्म , भाषा ,रंग , रोगन , इस्टेटस , बिन्नेस , सबके आधार निराधार पे रिजभेसन लागू कर दिया जाए ...साला एक ठो सीट भिदाऊट रिजभेसन न बचे ..करिए डालो भारत निरमान)

:)

बारिश का पानी सहेजें तो बुझ सकती है फ़िर दिल्ली की प्यास ,
ल्यो जो ई सब कर लेंगे तो , पानी माफ़िया फ़िर बैठ छीलेंगे घास ,
(आ पाकेट का हो जाएगा फ़िर नाश , अईसा मत लगाइए आस)

:)

ल्यो एक ठो गजबे मुद्दा पर आज एक ठो आउर नया बवेला हुआ ,
गडकरी जी ई काहे किए आखिर , बाबा का झुक के पैर काहे छुआ
(अबे भकलोल सब , पैर श्रद्धा , विश्वास , स्नेह , आशीष के लिए भी छुआ जाता है , आदत हो तो अपने आप ही छुआ जाता है , ई में पोलटिक्स काहे घुसेड के देख रहे हो बे)

:)

हा हा हा अभी इंडियन आयडल में एक ठो तानसेन इत्ता घनघोर गाए ,
लिपुश्टिक लगा लगा के कमरिया हिला हिला के , सबको लालीपाप बनाए ,
(आ सबसे सन्नाट त ई रहा कि , एक्को ठो जज आ होस्ट को नय पहचाने , जाओ सारों करते रहो इंडियन आयडल पचास तक , चिन्हबे नय करते हैं तुमको :)


:)

रविवार, 3 जून 2012

हर ओर इक तमाशा फ़ैला है , कहीं शोर कहीं शराबा फ़ैला है

















मऊसम का भविष्यवाणी सत्य हुआ , आज अभी तनिक सा बरस गए बदरा ,
गरम तवे पे मारा पानी , हुआ छन से , ओईसे ही धरती से उलटा मार रहा है धधरा
(ई अईसा लगा मानो भगवान जी का पसीना भी चुहुक के टपक गया है , देखिए आगे का होता है )

.



डॉक्टरों के संगठन ने आमिर से माफ़ी मांगने को कहा ,
हा हा हा कौन था जी , जो कह रहा था , न , इस शो का कोई असर नहीं रहा ,
(लेकिन विकट सच ई है कि , डाक्टर , पुलिस , वकील , अफ़सर ,अधिकारी आ राजनीतिज्ञ , पत्रकार , कलाकार सब इसी समाज से हैं , हम आप में से ही कोई एक उधर भी है इधर भी)
.



रोमिंग जे जंझट बहुत जल्द ही अब मिल जाएगा छुटकारा ,
गज़्ज़ब !सालों ,तुमने पहले ही ट्यून फ़ून लगा के ,लूट लिया बे सारा..
(अब लोग एतना बुडबक नय है , पंद्रह दिन का छुट्टी के लिए ही , लोग बीस रुपया का नया सिम लेके मस्त हो जाता है ..भाट एन आयडिया सर जी)
.



पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ़ राजग , वाम दलों व सपा ने किया प्रदर्शन ,
नय ई सब तो ठीक है , लेकिन सस्ता केतना हुआ , तुम चलाए जो चक्र सुदर्शन
(बताओ हे बंदास्टिक वीरों , रोडवा सब गरिया रहा था तुम लोग , भर दिन उनका छाती पे मूंग दले हो बे तुम सब)
.




कि ये आग जो रह रह के सुलगती है , अब पूरी तरह ही सुलग जाए तो अच्छा ,
जगाते रहें हैं झिंझोड कर अवाम को , अब पूरी तरह जो जग जाए तो अच्छा ....
(वर्ना तो खुद कयामत भी लगी है तुम्हें सुलाने और सुलटाने में , अबे महापिरलय का आकासबानी नय सुने हैं क्या जी)
.




टिवाडी जी के खून का नमूना , आज पहुंच गया हैदराबाद ,
बस बस , उधर आया रिपोर्ट , इधर टिवाडी जी हो गए बरबाद ,
(त गुल खिलाते समय नय न जानते होंगे कि डीएनए टेस्ट भारतो में हो जाता है , धरा गए अब)
.




लो जी पिटरोल हो गया सुने हैं , रुपया सस्ता दो ,
सरकार भी ससुरी खेल रही सेल सेल , दाम बढा के बीस पईसा छूट दो ,
(ज्योह्ह रे लाला ..का चला रहे हो आरी धीरे धीरे )
.



उप्र में laptop के मद में 2721. करोड रुपए का प्रस्ताव ,
आयं , अबे सोच लो , उसमें बगावत ही पकेगी , जब जलेगा अलाव ...
(आ तब तुम पिरतीबंध लगाते ही रह जाओगे हाकिम)
.



भारत से संबंधों की प्रक्रिया तेज़ करने के इच्छुक हैं गिलानी ,
हां हां जानते हैं जी , तभिए तो इहां कसाब को सियासत खुद खिला रही बिरयानी ..
(हा रे देश , कभी गाया करते थे खूब लडी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी .
.भक्क साल्लाह )
.


ओह , ये वक्त क्या क्या सितम ढा रहा है ,
कोई नाम के लिए , कोई दाम के लिए , कोई पेट के लिए आज गा रहा है ..
(इंडियन आइडल फ़र्स्ट यानि अभिजीत सावंत के बाद वाले आइडलों के बारे में पूछिएगा तो अपना नालेज भकरभक्क है .)

.


रिपोर्ट के अनुसार ,धरती का पर्यावरण बिगाडने में अमेरिका है सबसे आगे ,
डिरामा देखिए इसका , सब ठो पोलुसन कंट्रोल संधि से चुपचाप निकल के भागे,
(बताइए साला उलटा चोर कोतवाल को डांटे )

.


दुनिया के 500 टॉप कॉलेजों को भारत में पढानी की मिल गई है छूट ,
विद्या भी कारोबार बना , शिक्षा की दुकान सज़ी , जो लूट सके तो लूट ,
(गरीब की कमर गई है टूट , अब तो हर छूट लगे है लूट)
.



डिरिया रही मीडिया ,अन्ना -केजरीवाल और बाबा रामदेव में फ़िर से उभरे मतभेद,
बकवास छोडो , खाली ई बताओ , जनलोकपाल , काला धन , है किस मुद्दे में छेद
(आ अगर दुन्नो मुद्दा जरूरी है तो बस यही जरूरी है , समझ गए हाकिम )
.


बमुश्किल कभी अब अपने लिए टीवी खोलता हूं मैं ,
खबरों के ढेरों चैनल के बीच कोई खबर टटोलता हूं मैं ,
(मगर अफ़सोस तमाशा मिलता है , शोर मिलता है शराबा मिलता है .. )