रविवार, 22 दिसंबर 2013

पंच लाइन >>>>>> व्यंग्य बाण







#खडीखबड :राजनीति में बुरा वक्त भी आता है , जल्द वापसी करेंगे राहुल गांधी,
हायं ;);) अबे पहले आ तो लें , वापसी की बात तो बाद में
**************

#खडीखबड :राहुल ने माना कि भ्रष्टाचार इस देश की सबसे बडी समस्या है
जबकि पबलिक आज भी ये नहीं मानती , ...............वो राहुल गांधी को ही सबसे बडी समस्या मानती है
**************

#खडीखबड :भारतीय रेल ने इस बार सर्दियों में कोहरे से निपटने के लिए नए कदम उठाए
पचास से ज्यादा ट्रेंने ही रद्द साला लेटम लेट का चक्कर ही खतम
**************

अबे ये कौन से इश्टाईल का चुनाव हुआ अबकि बार है ,
मुद्दत हुई हाकिम चुने , सुना अब तक बनी नहीं सरकार है
**************

#खडीखबड :अन्ना ने सरकारी लोकपाल को मंज़ूर किया
सरकार भी अब "सरकारी अन्ना" को मंज़ूर कर ले तो , बल्ले बल्ले
**************

#खडीखबड :जनता को गुमराह कर रही है "आप" : कांग्रेस
हमने कभी ऐसा नहीं किया , हमने तो कहा कि "लूटेंगे और लूट लिया"
**************

#खडीखबड :दिल्ली के निर्दलीय विधायक ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
हट्ट हुर्रर्रर्र बे छोडो दलीय निर्दलीय वोटरों को ही मौका दो बे इस बार हम तो सीधा चीफ़ मिनिस्टर बनने को भी तैयार हैं , बताओ इससे बडी कुर्बानी और क्या दें ;);)
**************

#खडीखबड :इस बीच खबर ये आई है कि झांसाराम अपने कुपुत्र से इसलिए खफ़ा हैं कि ससुरे ने 13 करोड डुबा दिए बोका कहीं का
उधर लडका साईं अलग ही पिनका पडा है हुंह्ह कित्ता मना क्या था ..बुढऊ ने अपनी ठरक के कारण हमारा फ़ूचर भी पेंचर कर डाला
**************

#खडीखबड :हा हा हा हा अबे दिल्ली वाले हैं भई , अंदाज़ ही जुदा है ,
हमारा काम सीएम , पीएम से नहीं चलता है , डायरेक्ट महामहिम को ड्यूटी पे लगाएंगे
**************

ए सुनो बे , ये बार बार पाबंदी पाबंदी न रोया करो , अब हम भी कहां रहे उतने मासूम
भूल रहे हो हम वही हैं बे ,जिन्हें दीवारों सडकों पर लिखने का हुनर अब तक है मालूम,
पोत डालेंगे बे , तुम्हारी तस्वीर भी और तकदीर भी
**************

#खडीखबड :सचिन एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं : राहुल गांधी ,
.....मैंने तो उनकी पिक्चर "नदिया के पार" भी देखी है
**************

#खडीखबड :दिल्ली में नर्सरी दाखिले के नियम फ़िर बदले ,
समझ में आते ही बच्चों को दाखिला और अभिभावकों को डॉक्टरेट की उपाधि दे दी जाएगी ;) ;)
**************

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रस्तुति को आज की बुलेटिन भारत का सबसे गरीब मुख्यमंत्री और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शुक्रिया हर्षवर्धन , पोस्ट को मान देने के लिए

      हटाएं

हमने तो खबर ले ली ..अब आपने जो नज़र डाली है..उसकी भी तो खबर किजीये हमें...