मंगलवार, 30 जुलाई 2013

सौ टका टंच खबर .............





राहुल गांधी ने कहा है कि वे आगामी चुनाव के लिए कमर कस रहे हैं और इन दिनों इंडियन आइडल जूनियर और डी आई डी जूनियर के सारे पिछले एपिसोड देख रहे हैं , उन्हें यकीन है कि इससे उन्हें पी एम जूनियर वाला रियल्टी शो में मदद मिलेगी
************
बैंकिंग क्षेत्र में अगले साल दस हज़ार बैंक खोले जाएंगे , उनमें से पांच हज़ार तो सिर्फ़ टमाटर और प्याज लोन देने के लिए ही एक्सक्लुसिवली खोले जाने हैं
************
सीबीआई जांच से पता चला है कि चीनी सेना इन दिनों सीमा पर जो कुछ कर रही है वो असल में खो खो खेल का मॉक ड्रिल कर रही है , खेल भावना से छुपन छुपाई खेल रही है बस
************
राहुल गांधी ने अपनी पिछली क्लास में कहा कि हमें सच बोलना चाहिए , पिरधान जी सकुचाए शर्माए से बोले ...........बेहोशी अच्छी , खामोशी अच्छी ..बोलना ही क्यूं चाहिए
************
योजना आयोग का कहना है कि 27 रुपए कमाने वाले को गरीब नहीं मानने वाला आंकडा सरासर गलत आंकडा था , असल में 28 रुपए कमाने वाला गरीब नहीं है ...ओह इतना भारी अंतर
************
आय एक रुपए बढाकर सरकार ने घटाए 17 करोड गरीब , प्रधानमंत्री का कहना है कि उनके इकोनोमिक्स पढे होने का देश को यदि इतना भारी फ़ायदा पहुंच रहा है , तो उन्हें भी खुशी है
************
प्रधान जी इन दिनों दुविधा में हैं कि किसकी निंदा पहले करें , चीनी सबके छुपन-छुपाई खेलने की या राजधानी में आधी रात को लफ़ंडर बाइकरों के उत्पात की .......फ़िर डिसाइड किए कि ..ठीक है ,वही खामोशी, वही बेहोशी और वही पिरधान जी
************
कैग करेगा राजधानी के ड्रेनेज़ सिस्टम का ऑडिट , हां आखिर वो ड्रेन के कीडों का ऑडिट भी तो करता ही रहा है बरसों से
************
भारतीय चिट्ठियों के वहां पहुंचने पर सुना है कि ओबामा चचा कहे हैं जवाब में : बस्स यही एक कारण है कि हमारी पुलिस इन्हें वस्त्र उतारन जांच प्रोसीज़र से गुजारती है
************
सरकार ने आज हरियाणा में किसानों को मुआवजे के रूप में दो रुपए से लेकर चार और छ: रुपए की भारीभरकम राशि का चेक जारी किया , लगता है जल्दी ही गरीब कटेगरी में भी लेयर बनाना होगा ..दो रुपए वाला मोस्ट लोअर गरीब , मिडल लोअर गरीब , अपर लोअर गरीब टाईप से
************
जिस तरह से वसंत विहार केस में बचाव पक्ष के गवाह के रूप में लोगों का नाम लिया जा रहा है , हमें लगता है कि देर सवेर उन सबको बुलाया जा सकता है जिन्होंने इससे संबंधित खबरें भी देखी पढी हों
************
जिस तरह से सरकार ने गरीब होने के लिए 28 रुपए तय किये है उस हिसाब से एक किलो टमाटर खरीदने वाले को अमीर घोषित करने में कोई हर्ज़ नहीं है
************
मोदी को वीज़ा न दिए जाने वाली चिट्ठी पर सांसदों ने अपने हस्ताक्षर होने से इंकार किया , बदले में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है मैं भी फ़िर ओबामा नहीं हूं
************
इशरत मामले में ,गृह मंत्रालय के खिलाफ़ हाई कोर्ट जा सकती है सीबीआई, बदले में गृह मंत्रालय को सीबीआई के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट चले जाना चाहिए , ताकि मैच विधिवत चलता रहे
************
गजब ट्रेजेडी है जी , इस सरकार के एक ठो हाकिम , पच्चीस तीस लाख रुपया का सरकारी शौचालय ही तैयार करा दिए , आ दूसरका हाकिम पांच रुपया में भरपेट खाने की बात कर रहे हैं , अब पांच रुपए का खा के आदमी इत्ता महंगे वाले में आखिर करेगा क्या ....हमें तो पूरा शक है कि कुल पांच रुपए के खाने से तो भरपूर गैस भी न उत्सर्जित हो पावेगी उंह्ह्ह ..हाय हाय , कित्ती ट्रैजेडी है जी
************
पांच रुपए में खाने वाले बयान पर दिग्विजय सिंह जी ने स्पष्ट किया है कि बेशक आज के लिए ज्यादा कवरेज ये वाली बकवास ले जाए लेकिन कल वो ज्यादा बडा वाली करके दिखाएंगे
************
राज़ बब्बर आज से खाली बब्बर रह गए हैं क्योंकि " राज़ " तो उन्होंने आज खुद ही खोल दिया ये बता के कि मुंबई में बारह रुपए में भरपेट खाना खाया जा सकता है
************
जांच अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि जिस दिन से मोदी ने गाडी के नीचे पिल्ले टाईप कुछ कहा था , उसी दिन से किसी बहुत युवा राजनीतिज्ञ ने पदयात्रा वाला सैक्शन ही हटा दिया क्लास से
************
क्रिकेट में ,भारत की जीत , ने साबित किया है कि हम अच्छे फ़ार्म हैं ......सट्टा विशेषज्ञ श्री बिंदु दारा सिंह
************
कल के पनटकिया बयान के बाद बकवास की नेशनल रैंकिंग में बेशक मसूद जी ने धमाकेदार उछाल मारी थी लेकिन आज नटराज फ़िर चैंपियन की दर्ज़ पर दिग्गी रज्जा फ़िर फ़र्स्टर्म फ़र्स्ट आ गए हैं
************
गोपाल कांडा पर दुष्कर्म का मुकदमा नहीं चलेगा यानि अब वे अपनी कांडा एयरलाइंस चला कर नए कांड के लिए एकदम्म फ़ीरी हो गए हैं
************
दिग्विजय सिंह का कहना है कि कल पांच टके और बारह टके पर बंद हुआ बाज़ार आज उनके दो कौडी के बयान से सौ टके पर पहुंच गया ............इकोनोमिक्स जिंदाबाद
************

रविवार, 14 जुलाई 2013

कुतवा का बच्चा मेन लीड है : पंच लाइनर







Nationality :Indian
Religion :Hindu
फ़ार्म में अगर कोई अब ई कालम भर दिया ........पिरधान जी खुद निंदा करेंगे इत्ती गिरी हुई information का
************

अभी अभी एक टीवी चैनल पर बहस हो रही थी और पूछा जा रहा था , क्या दिग्विजय सिंह राजनीति कर रहे हैं , इस पर हैरानी जताते हुए खुद दिग्विजय ने कहा , वे तो इसे "एक बकवास रोज़ " की तरह पोस्ट करते हैं , रोज़ हिट हो जाता है
************
बोधगया के आरोपी आतंकियों ने कहा है धमाके के बाद जारी सुरक्षा निर्देशों की एक कॉपी उन्हें जरूर भिजवाई जाए , उन्हें अपनी फ़ाइल अपडेट करनी होती है
************
बोधगया के आरोपी आतंकियों ने कहा है धमाके के बाद जारी सुरक्षा निर्देशों की एक कॉपी उन्हें जरूर भिजवाई जाए , उन्हें अपनी फ़ाइल अपडेट करनी होती है
************
रुपया गिर रहा है , टमाटर उठ रहा है , ट्रक में रुपया पकडा जा रहा है , रेल में मंतरी पकडा जा रहा है .........साला ई सरकार चल रहा है कि पकडम पकडाई खेल रहे हो बे
************
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि खाद सुरक्षा बिल से खाने की दिक्कत दूर होगी , अंदाज़ा लगाइए कि जब दिक्कत थी तब कोयला चारा सब खा गए , तो.....दिक्कत दूर होने के बाद
************
बांगुर सीमेंट के एड में जिस हथिया/हथिनी की सीमेंट की मूर्ति टूटते हुए दिखाया जा रहा है , मायावती ने इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है ,,,हथिनी की मूर्ति टूटी कैसे
************
चीन के पूर्व रेल मंत्री को भ्रष्टाचार और घूसखोरी के कारण सज़ा-ए-मौत सुनाई गई , खबर सुनकर मामा बंसल जी का कहना है , भारत को चीन से रिश्ता तोड लेना चाहिए , क्या पता कब प्रभाव पड ही जाए
************
चीन के पूर्व रेल मंत्री ने कहा है कि उन्हें चाइनीज़ पुलिस पर अब कोई भरोसा नहीं रहा , उन्होंने अपना केस भी सीबीआई के हवाले करने को कहा है
************
इस बीच बंसल साब ने सीबीआई से पूछा है कि जिस तरह से उन्हें सरकारी गवाह बनाया गया है , क्या इसी तरह से उन्हें सरकारी जज ही न बना दिया , आखिर भांजे को भी तो बचाना है
************
राघव जी का कहना है कि अगर उनका अनुभव कैदियों के भी काम आ सका तो इसमें वे अपनी उम्र को कतई आडे नहीं आने देंगे
************
दिल्ली भाजपा का कहना है कि दिल्ली के बच्चे काबिल नहीं हैं , बिल्कुल सही बात है बताइए भला निन्यानवे परसेंट वाला भी टेंसन में रहता है दाखिला मिलेगा कि नहीं डीयू में
************
राघव जी का कहना है कि जब जनता ने धीरे धीरे "लिव इन " को मान्यता दे दी है तो एक दिन मेरे इस "गिव इन्न " को भी जरूर मान्यता दिलाई जाएगी , आंदोलन का नेतृत्व वे खुद करेंगे
************
बंसल जी ने राघव जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि लीडर आफ़ द वीक का ताज़ फ़िर दूसरे पाले में चले जाने से प्रतियोगिता बनी रहती है
************
टिवाडी जी , मनु जी : राघव जी ,
स्कोर चल रहा है टू बाय वन......प्रतियोगिता चा्लू आहे
************
राघव जी ने उन चीनी सैनिकों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने भारतीय सीमा पर कैमरे तोड दिए , उन्होंने कहा है कि कैमरों को तोड ही देना चाहिए , ये सच्चे प्यार के दुश्मन होते हैं
************
साले जित्ते पैसे में रिजर्व बैंक फ़ूल के कुप्पा हो जाता था उससे ज्यादा अब ट्रक पे लादे हुए लोग बाग घूम रहे हैं ..फ़िर भी पूछते हैं रुपया गिर रहा है क्या
************
छ: हज़ार से ज्यादा सीटें बढाएगा डीयू , लेकिन दाखिला 99 प्रतिशत वाले को मिलने की गारंटी नहीं है .....फ़ैशन के दौर में गारंटी की अपेक्षा न करें
************
आज की बडी खबर ये है कि आखिरकार तीसरा मोर्चा गठित हो ही गया , मनु सिंघवी , नारायण टिवारी और राघव जी ने मिलकर पी पी पी यानि पिछवाडा पसंद पार्टी की स्थापना कर डाली है
************
राघव जी का कहना है कि उनके प्रतिस्पर्धी दोनों ही नेतागण , मनु जी और तिवारी जी ने नायिका का सहारा लिया था लेकिन राघव जी ने "पार्टी विद डिफ़रेंस "के सिद्धांत का पालन करते हुए , सहनायक के साथ ही पूरी फ़िल्म में अभिनय किया है
************
वीआईपी को सुरक्षा देने विषयक रिपोर्ट सरकार अदालत में नहीं दे पाई , वो दुविधा में है कि सारी सुरक्षा तो चिंदी चोरों को दी गई है , ये वी आई पी कौन हैं फ़िर
************
गृहमंत्री शिंदे आज बोध गया में सुरक्षा का जायज़ा लेने पहुंचेंगे , इतने दिनों बाद वहां जाने की खबर सुनकर लोग पूछ रहे हैं वे देश के "गृहमंत्री" हैं या किसी और "ग्रह के मंत्री " हैं
************
चीन ने भारतीय सेना के कैमरे और बंकर तोडे , लोगों को हिंदी में चेतावनी भी दी । प्रधानमंत्री बहुत गुस्से में हैं सबसे पूछते फ़िर रहे हैं " ये सब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे "इसको चाइनीज़ में कैसे कहा जाएगा
************
ट्रैफ़िक पुलिस से बच नहीं सकेंगे अब शराबी चालक , खबर पढकर टल्ली राम बोले ,चालक शराबी हुआ तो काहे की पुलिस काहे की मिलट्री , हम खुद कई बार सबसे बडे सेनापति बन जाते हैं दु पैग मार के
************
बिहार में एटीएस का गठन किया जाएगा , बिहार पुलिस के जवानों को कहा गया है कि वे अपनी लाठियां वापस जमा कराएं , एटीएस भी पारंपरिक हथियारों से ही लैस होगी
************
लालू यादव को आशंका है कि फ़ैसले में पक्षपात हो सकता है जबकि उनकी दलील है कि उन्होंने तो पशुओं और इंसानों दोनों तक का चारा खा लिया बिना पक्षपात किए ...कित्ते लॉजिकल हैं लालू जी
************
राघव जी ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो की क्लिपिंग्स को जानबूझकर रिलीज़ किया गया है ताकि राघव जी की सीडी की लोकप्रियता कम हो जाए
************
दिल्ली में योजना चालू की गई है , बिजली जाने पर एस एम एस करें ,मल्लू कका पूछ रहे हैं कहीं एस एम एस करते ही मोबाइल का बैटरी इनवर्टर तो नहीं बन जाएगा .......हे दद्दा ,,,कतनी तरक्की हो गई भाई
************
दिल्ली मेट्रो की क्लीपिंग्स देखने के बाद सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि फ़िर लाइनों जैसे रेड लाइन , येलो लाइन के बदले ...तिवारी लाइन , मनु लाइन , और राघव लाइन रखा जा सकता है
************
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले कि दो साल से ज्यादा सज़ा मिली तो गए , राजनीतिज्ञों का कहना है ये सरासर उनका अपमान है , छोटे कुकर्म वे करते ही नहीं हैं
************
भारतीय कृषि शोध संस्थान , भारतीय क्रिकेट मैदानों के लिए एक विशेष प्रकार की घास विकसित करने का वायदा किया है , लालू यादव ने कहा है कि चारा खाने के बाद से ही वे खाली महसूस कर रहे थे ..अब हरी घास से .......................
************
कल भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर प्रधानमंत्री ने टीम की कडी शब्दों में निंदा की है , उन्हें याद दिलाया गया कि यहां निंदा नहीं करनी , बधाई देनी है ..........ठीक है
************
आज आंध्र प्रदेश के प्रभारी दिग्विजय सिंह तेलंगाना के मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे , उन्होंने रिपोर्ट में कह दिया है कि , तेलंगाना मुद्दा भारत और चीन के बीच विवाद का मुद्दा नहीं है
************
बोध गया बम विस्फ़ोट में मिला पहला कंफ़र्म सुराग , राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को ये पता चल गया है कि , बम बोध गया में ही लगाए गए थे और वहीं फ़टे भी
************
कल के क्रिकेट मैच को देखकर राहुल गांधी ने मम्मी गांधी से पूछा कि धोनी अगर मैच का पहला ओवर खेलता तो हमें 49 ओवर तक जीत का इंतज़ार नहीं करना होता न ...........मम्मी ने कहा ..ओखे आय विल ठैल डोनी फ़ार नैख्स्ट ठाईम
************
भारत ने गया बम विस्फ़ोट पर कडा कदम उठाते हुए मुजाहिद्दीन के ट्विट्टर अकाउंट को सस्पेंड करा दिया है , अब सुरक्षा एजेंसियां आश्वस्त हैं कि मुजाहिद्दीन इससे हतोत्साहित होकर हमले नहीं करेंगे
************
क्रिकेट जब ऊंचाइयों तक पहुंचता है तो मुझे बहुत गहरी खुशी होती है .......सट्टा विशेषज्ञ सीरी बिंदु दारा सिंह
************
सरकार ने अपनी छवि सुधारने के लिए छ : सौ करोड रुपए की योजना बनाई है , बताइए साला दो पईसा का छवि है उसको बचाने के लिए छ : सौ करोड
************
खाद्य सुरक्षा कानून दो चरणों में लागू होगा , सरकार ने कहा है कि एक बडे घोटाले से अच्छा है दो छोटे छोटे किए जाएं
************
स बीच कुत्ते के पिल्ले के कार के नीचे आ जाने वाले मामले की जांच कुतवाधिकारवादियों ने अपने जिम्मे ले ली है , वे पिल्ले की मम्मी को मुआवजे की मांग भी उठाने वाले हैं
************
प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस राहुल गांधी के नाम की घोषणा नहीं करेगी : दिग्विजय सिंह , जब वे बोलना सीख जाएंगे तो अपना नाम खुद घोषित करेंगे , तब तक ...........कभी खामोशी अच्छी , कभी बेहोशी अच्छी
************
कोर्ट के नए फ़ैसले के बाबत मायावती ने पूछा है कि आरक्षण के हिसाब से दो साल की सज़ा अवधि आरक्षित वर्ग के लिए पांच सात साल तो होगी न
************
कोर्ट के नए फ़ैसले का स्वागत करते हुए सभी राजनीतिक दलों ने कहा है कि वे भी अपने भांजों के सहयोग से राजनीति चलाते रहेंगे , दो नंबर का काम भांजे/भतीजे
************
राहुल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे या नहीं इसका फ़ैसला कांग्रेस करेगी और कांग्रेस क्या फ़ैसला करेगी इसका फ़ैसला राहुल करेंगे
************
कांग्रेस शासित राज्यों में अब कोई भी भूखा नहीं रहेगा, दार जी ने इकोनोमिक्स की रोटियां पकाई हैं उस पर इटली का टमाटो सॉस , लगा के चाट चाट के खाइए हो गरीब जी
************
ABP यानि अब भी पकाऊ चैनल कह रहा है आज रात को दस बजे आप प्रधानमंत्री देख पाएंगे , कहना चाहिए ....क्या इतनी देर तक आप प्रधानमंत्री देख पाएंगे , वो भी खासकर म्यूट मोड वाले
************
अरे साला हम तो अभी देखे कि नरेंद्र मोदी ने क्या कहा और उसका असल में क्या मतलब था , अबे ई बयान को भर दिन मथे हुए हो , साले अकल सकल से ही एतना बोका हो कि सही में हो बे
************
ये हमारे मजबूत लोकतंत्र का ही कमाल है कि आज पूरे देश में राजनीतिक बहस में जो सबसे ज्यादा चर्चित है वो है - कुत्ते का बच्चा । धत तेरे कि ,साला कुत्ता लोकतंतर है जी
************
आज की मीटिंग में कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्रियों ने खाद्य सुरक्षा कानून को जल्दी से जल्दी लागू कराने का वादा किया है , हां भाई ! साला माल जितना जल्दी अंदर आए अच्छा है ।
************
जी मीडिया : हमारे पास रेल घोटाले की सीबीआई की चार्ज़शीट है ,
सीबीआई : हमारे पास तो जी मीडिया घूसखूरी की भी चार्ज़शीट है बे
************
सभी राजनीतिज्ञों से सादर आग्रह है कि अपना कुकुर कटौंज को थोडे दिन के लिए और बचा के रखें , अमां मानसून सत्र में भी कुछ हंगामा हडताल करना है कि नहीं
************
सरकार का कहना है कि असल में मनरेगा की सफ़लता को देखते हुए , खाने कमाने का एक और सुनहरा मौका ( अपने लोगों को ) देने के लिहाज़ से इस योजना का असली नाम होना चाहिए था ..."भरपेटा " और सरकार का नारा मनरेगा से भरपेटा तक
************
इस बीच बंसल साब ने रायटर का धन्यवाद अदा किया है , साला जान तो छूटा हमारे वाले से , भांजवा का बेल भी कराना है , सामने इलेक्सन है
************
रायटर के दफ़्तर में इंटव्यू लेने वाला को लोग गिरा गिरा के लतिया रहा है ,क्या पूछ लिया बे , न रायटर का चर्चा , न फ़ायटर का ...साला कुकुर का बच्चा मेन लीड है
************
अरे साला बहस में जेतना स्पीड से ई नेतवा सब बोलता है हमको तो अब पक्का यकीन हो गया है कि असल में इहे सब है ऊ जो टीवी में बोलता है ..इंशोरेंस इज़ त मैटर .......बुबुबुबुबुबुबुबु:)
************
काटज़ू साहब ने कहा है सुप्रीम कोर्ट का ये फ़ैसला नया कानून बनाने जैसा काम है जो कि न्यायपालिका का काम नहीं है , लेकिन उससा बडा सवाल ये है कि न्यायपालिका ने जो फ़ैसला किया है , क्या कानून वैसा ही नहीं होना चाहिए , जो भी हो , इन दिनों न्यायपालिका , विधायिका के गिरते नैतिक और चारित्रिक स्तर के कारण उस पर चढी बैठी है , लेकिन अब समय यही आ गया है कि ...फ़िर किसी न्यायविद के खिलाफ़ महाभियोग की कार्यवाही सिर्फ़ इस वजह से नहीं टाली जानी चाहिए कि न्यायपालिका का मान कम होगा , होता है तो हो ले । दोनों के बीच रस्साकशी से निकली बातें अवाम के हित में ही होंगी हमेशा ।
************
मल्लू काका से पूछे कका , फ़ूड सिकोरटी बिल पर कुछ कहना है आपको , कहते हैं हां , सरकार सिकोरटी गार्ड सबके लिए कोई कानून बनाई है , अपना लईका चंपक भी सिकोरटी गार्ड ही लगा न है , तो बढियां ही होगा जो होगा सो
************
अखिल भारतीय भर दिन फ़ेसबुकिया संगठन ने इस बात पर सखत ऐतराज़ जताया है कि जब गहलोत जैसे मंतरी लोग देश वालों को काम/ठेका आदि नहीं देंगे तो कैसे चलेगा , आखिर कब तक मुफ़्तिया लाइक पर गुज़ारा चलेगा
************
"ओसामा जी " के बाद "क्वात्रोची जी "के निधन पर" दिगविजय जी " क्या कह कर जी हलका करते हैं देखना होगा
************
मल्लू काका से हमने पूछा कि आपकी नज़र में आज का पावरफ़ुल नेता कौन है , कहते हैं दिगिविजय सिंह । हमारे चौंकने पर समझाते हुए कहते हैं , अरे सोचो जिसके पास कुछ पावर नहीं है तब एतना बौराया रहता है अगर फ़ुल पावर मिल जाए तो मारे खुशी के दो दिन में पागल हो जाएगा , दिमगवे फ़ट न जाएगा
************
अगर गाडी के नीचे कुत्ते का बच्चा भी आकर मर जाए तो दुख होता है , तभी किसी ने कहा : क्वात्रोची मर गया , थोडा थोडा दुख होना स्टार्ट हो भी गया है अब तो

************
इस बीच खबर मिली है कि बोध गया के आतंकी भी उसी कुत्ते के बच्चे को ढूंढ रहे हैं , साले ने पूरा कचरा कर दिया , जरा फ़ुटेज नहीं मिली उन्हें

************

रविवार, 7 जुलाई 2013

खबर पसंद नहीं तो पैसे वापस .......





सरकार जल्दी ही देश भर में दस हज़ार बैंक खोलेगी , हां हां पता है , कई ब्रांच तो ट्रक में ही खोले जाएंगे ..........
************
सरकार और राजनीतिक दलों ने आगामी चुनावों की तैयारी पूरी कर ली है , अब बस दारू कंपनियों को पूरे जोर-शोर से तैयारी करनी है ,खपत बढने वाली है जोरदार
************
उत्तराखंड आपदा राहत राशि में किसी भी तरह के घोटाले की आशंका से इंकार करते हुए प्रदेश सरकार ने फ़ोन करके आलाकमान से पूछा है , नया CAG, विनोद राय जैसा तो नहीं है न
************
सरकार ने इस खबर कि ,रुपया लगातार लुढक रहा है , का पुरज़ोर खंडन करते हुए कहा है कि ये सरासर गलत है ,क्योंकि सबने देखा है वो लुढक नहीं रहा , उसे शान से ट्रक में लाद के लाया और ले जाया जा रहा है
************
रेल घूस कांड की चार्ज़शीट में बंसल जी का नाम नहीं होने पर आई प्रतिक्रिया पर सीबीआई का कहना है , ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सभी अफ़सर अपने बच्चों का होली डे होम वर्क करने में व्यस्त थे बडे बडे केसों में ऐसी छोटी छोटी गलती तो होती रहती है सैनोरीटा
************
इशरत जहां मामले ने साबित कर दिया है कि आई बी और सी बी आई , दोनों में जो "बी " है उसका मतलब असल में बोका /बकलोल ही है
************
सरकार ने तीन रुपए किलो चालव दो रुपए किलो गेंहूं देने की घोषणा कर दी है , ...साला सरकार का प्रधानमंत्री का इकोनोमिक्स बस पांच रुपया का है ...अबे डेढ सौ रुपए किलो दाल , सवा सौ रुपए किलो तेल सब्जी , के देगा ...राहुलवा का नाना का होटल से आएगा बे
************
बेनी प्रसाद जी का कहना है कि उन्हें मंत्री पद का लालच नहीं है , बस मरते दम तक एक स्टेटमेंट , चाहे साला कैसा भी बकवास हो ...मीडिया में आना ही चाहिए
************
सीबीआई : मामा बंसल तो हुए सरकारी गवाह , भांजे और चमचे हो जाएंगे गैर सरकारी गवाह , बस अब एक मुलजिम और मिल जाए तो कसम से ये केस तो सॉल्व ही है पक्का
************
एमबीबीएस की तीन हज़ार सीटें बढाई जाएंगी , यानि भविष्य में तीन हज़ार करोडपति कंपाउंडर देश को मिलने वाले हैं , इसे कहते हैं तरक्की की योजना
************
बेनी प्रसाद वर्मा का कहना है कि वे मंत्री बनने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं , उनके जीवन का एक ही उद्देश्य है , मुलायम यादव को रोज़ गरियाना
************
चीन द्वारा चेतावनी दिए जाने पर रक्षा मंत्री का कहना है , कोई खास बात नहीं है , अमेरिका वाले तो कच्छा ..........................
************
सीबीआई ने पवन बंसल को बनाया सरकारी गवाह , सीबीआई को यकीन है कि बदले में एक न एक दिन पवन बंसल भी सीबीआई को रेल मंत्री जरूर बना देंगे
************
खाद्य सुरक्षा अध्यादेश लाया जाना असल में संसद की अवमानना है : वामदल । असल में तो संसद में हंगामे के अलावा कुछ भी होना ही संसद की अवमानना है
************
खाद्य सुरक्षा बिल की खबर सुन कर गांव से मल्लू कक्का पूछ रहे हैं कि , कौन कौन से खाद , यूरिया , पोटाश आदि को सुरक्षा दी जा रही है और सरकार खाद के बदले फ़सल सुरक्षा बिल क्यों नहीं लाती
************
मनमोहन सिंह ने साबित कर दिया है कि अगर आप में दम है तो आप "अर्थ "शास्त्र का भी फ़ुल्ल टू "अनर्थ शास्त्र "कर सकते हैं , बस काबिलियत कूट कूट के भरी हो
************
झारखंड के नए मुख्य मंत्री जी ने जनता को आश्वस्त किया है कि वे जनसेवा में कोई कमी नहीं आने देंगें , और जनता को जनसेवा का मतलब पता ही है , इसके लिए वे खुद आश्वस्त हैं
************
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सरकार ने नए कांटे वाले बैरिकेड खरीदे हैं , मगर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता सिर्फ़ ये है कि कहीं सिरफ़िरी जनता , इसे भी आंसू गैस की तरह पकड के उलटा करके सुरक्षा कर्मियों की ओर भिडा दें .................कांटो से .....वर्दी फ़टेगी अलग
************

चौटाला की जमानत बाइस जुलाई तक बढने पर उन्होंने अपने करोडों अरबों प्रशंसकों को संदेश दिया है .....अबे गेट वैल सून वाले कारड मत भेजियो रे छोरों
************

यूपी में थालों को मिलेगा इंटरनेट , लेकिन अगर किसी भी दरोगा का फ़ेसबुक फ़्रैंड लिस्ट में बेनी प्रसाद दिखाई दिए तो ........काट दिया जाएगा .......हां इंटरनेट कनेक्शन भी
************

जिम्बाम्वे दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान , विंदु दारा सिंह ने कहा वे बिल्कुल भी थके हुए नहीं हैं और नई चुनौतियों के लिए एकदम फ़िट हैं
************

हेडली जी ने इशरत जी का नाम नहीं लिया था , ऐसा मैं ओसामा जी की कसम खा के कहता हूं : बिलबिलय सिंह
************

मंत्री राघव जी कहना है कि उनकी सीडी आना इस बात की निशानी है कि देश के बुजुर्गों को रिएल्टी शो के लिए मोहताज़ नहीं रहना चाहिए , खुद कुछ करके दिखाना चाहिए
************

सरकार का कहना है कि संसद सत्र से पहले खाद्य सुरक्षा अध्यादेश लाने को लेकर आरोप लगाना गलत है , क्योंकि" टमाटर सुरक्षा बिल " तो वो मानसून सत्र में ही लाएगी
************

जिस तरह से सीबीआई निदेशक के चयन को लेकर रस्सा कस्सी हो रही है मोबाइल कंपनियों की उम्मीद बढ गई है ....क्या पता ..एसएमएस भेज कर ही
************
आजतक वालों ने ऐसान किया है कि जल्दी ही एक नया समाचार चैनल खोले जाने की संभावना बढ गई है उसका प्रस्तावित नाम है -----" आज बेनी-प्रसाद " चैनल
************

रेल मंत्रालय की नई योजना : अब रास्ते में भी यात्रियों को मिल सकेगा बर्थ
रेल मंत्रालय की पुरानी योजना : अबे पहले .............. टिकट लेकर तो दिखा
************

टीबी की दवा पंजीकृत दुकानों से मुफ़्त उपलब्ध कराएगी सरकार , और ये पंजीकृत दुकानें मंगल गृह पर खोली जाएंगी ...सीट बेल्ट बांध के रखिए
************

जिंबाब्वे दौरे में सीनियरों को दिया जा सकता है विश्राम , राजनीतिज्ञों ने क्रिकेट बोर्ड के इस कदम को उन्हें मुंह चिढाने वाला कदम बताया है
************

हरियाणा के वल्लभगढ में बैंक कर्मियों ने किया ,9.68 करोड का गबन . सीबीआई जांच में संदेह व्यक्त किया गया है कि आरोपियों ने इकोनोमिक्स का प्राइवेट ट्यूशन किसी बडे अर्थशास्त्री से लिया था ...जो अब राजनीति का विषय का भी बेडा गर्क कर रहे हैं
************

बंसल साब के बाद सभी मंत्री अपने उस रिश्तेदार को पटाने में लगे हैं जिसके मत्थे घोटालों को मढकर , चट्ट से सरकारी गवाह वाले सूची में अपना नाम लिखवा सकें ..भांजों से तो खास उम्मीद लगाई जा रही है
************

यूपी में लिंगानुपात की स्थिति चिंताजनक है । बेनी प्रसाद जी तो कहते ही हैं सब कुछ मुलायम सिंह यादव के कारण ही है ...जो भी , जित्ता भी है
************

सरकार चाहती है कि चुनाव के दिन उन दिनों के साथ न क्लैश करें जब डोरेमॉन और छोटा भीम के नए एपिसोड आने वाले हों , वे चाहते हैं राहुल गांधी चुनाव के दिनों में थोडा ध्यान तो दे सकें
************

हमारा मौसम विभाग जित्ती भी घोषणाएं संगीन होकर करता है , ईश्वर ही जाने , टोटल की टोटल फ़ेल होकर फ़िश्श फ़ायं रंगीन घोषणाएं बन कर रह जाती हैं
************

मंत्री जी ने दिल से आग्रह किया है कि उनकी ताज़ा रिलीज़ हुई प्रतिभा को चुनाव प्रचार की शुरूआत नहीं समझें , चुनाव के लिए उन्होंने कुछ बडा सोचा हुआ है
************

पहले 250 करोड , फ़िर 100 करोड और अब 10 करोड , ट्रक में लदा रुपया जिस तरह से रोज़ कम हो रहा है , उससे साबित हो गया है कि वो सचमुच लुढक रहा है
************

अधिकारियों का कहना है कि , ट्रकों में जो रत्न मिला है उन्हें नवरत्न (तेल की शीशियां ) घोषित कर देने से केस पू्री तरह सॉल्व हो जाएगा
************

धोनी की छुट्टी वाले ईमेल पर उठे बवाल पर बिंदु दारा सिंह ने बोर्ड को आश्वस्त किया है कि वे ऐसी किसी छुट्टी के लिए अर्ज़ी नहीं देंगे , और हमेशा साथ देंगें
************

बिंदु दारा सिंह का कहना है कि अगर उन्हें एक बार डकवर्थ लुइस का सिस्टम भी समझ आ जाए तो वे क्रिकेट और भी ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं
************

बेनी प्रसाद के बयान को गंभीरता से लेते हुए सरकार सोच रही है कि अगर मुलायम सिंह भी कांग्रेस में आ जाते हैं तो प्रधानमंत्री दफ़्तर में झाडू और पोचे की , टेंशन खतम
************

चीन का कहना है कि जेनरल ने कुछ गलत नहीं कहा है वे भी ----" वी लव कमीनगी " ग्रुप में खासी रुचि रखते हैं
************

बिंदु दारा सिंह का कहना है कि अब अगर उनका टैलेंट पूरे देश में पहचाना जा चुका है तो क्या वे इस विषय " सट्टेबाजी" में डिप्लोमा कोर्स के युनिवर्सिटी खोल सकते हैं .???....खेल भावना में ये दंतबोडा जाने कितनी कुर्बानियां दे डालेगा देखिए
************

राष्ट्रपति जी ने अध्यादेश पर हस्ताक्षर करते हुए बहुत खुशी जताई है ,और कहा है कि सरकार को इसी तरह से महीने दो महीने में एक आध अध्यादेश पर साइन करवाते रहना चाहिए , मन लगा रहता है
************

सरकार ने आई शप्पथ खाकर कहा है कि छ महीने बाद जनता को सस्ता अनाज उपलब्ध हो जाएगा , खुद कई मंत्रियों की अपनी खुद की परचून की दुकान खोलने की योजना है
************

अनुभवी मंत्री राघव जी कहना है कि ये उनके संघर्ष के दिनों की शुरूआत है , उन्होंने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि कभी न कभी , महेश भट्ट को उनका काम पसंद आएगा
************

प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखंड आपदा के समय हेलीकाप्टर से ऊपर ही ऊपर देख लिया था और कहा था ...वही पिछला वाला .....ठीक है , उतने ऊपर से सब ठीक ही दिख रहा है जितना भी दिख रहा था उन्हें
************

उत्तराखंड आपदा का कारण बडे बांध हैं , ऐसा जबसे राहुल गांधी ने सुना है उन्होंने दिल्ली पहुंचते ही सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके पूछा है कि दिल्ली में बडे बांध कितने हैं और उससे दिल्ली को कितना खतरा है
************

हम खाली घास फ़ूस खा रहे हैं अब ..सब्जी मंडी नय जाते हैं एकदम्म बैन ...सब सब्जी का चार्ट खरीद के ले आए हैं ..दीवार पे साट दिए हैं ...जिस तरफ़ देखते हैं उसका स्वाद मुंह में आ जाता है ...हाय रे हाय ..थ्री जी जमाना
************

डेंगू और मलेरिया की जांच एक से दो घंटे में कर देगा साफ़्टवेयर , बस मच्छरों में इस सॉफ़्टवेयर को लगाना जरा मुश्किल सा लग रहा है , उपाय है कारगर लेकिन
************

विश्लेषकों की माने तो इतने कम समय में ही ,निकम्मे और नाकारापन में देश के प्रधानमंत्री तक को कडी टक्कर दे देने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री में पार्टी को काफ़ी संभावनाएं दिख रही हैं वे ज्यादा बडे ..............हैं
************

"चेन्नई एक्सप्रेस " और शाहरूख पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए मंत्री मामा बंसल ने कहा है कि ,वे संस्पेंड चल रहे थे तो क्या , शाहरूख को नई रेल चलाने से पहले एक बार उनसे पूछना तो चाहिए था न
************

राघव जी ने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया है कि अगर सीडी सबकी उम्मीदों पर खरी उतरी तो वे इसका सीक्वेल भी जरूर बनाना चाहेंगे , उन्हें अभी रिटायरमेंट की कोई जल्दी नहीं है
************

राघव जी की ताज़ा तरीन फ़िल्लम को टायटल दे दिया गया है " वन्स अपॉन ए टाइम इन नंगई " ...उम्मीद जताई जा रही है कि अब फ़िल्म अच्छा बिजनेस करेगी और राघव जी के करियर में चार चांद जरूर लग जाएंगे
************

सर जडेज़ा और सर रैना के बीच बकड झोंझ पर ,जल्द ही कोई फ़ैसला लिया जाएगा , मैच पर हमारी पूरी नज़र रहती है - बिंदु दार सिंह ,अध्यक्ष , अखिल भारतीय सट्टा सेवा समिति

गुरुवार, 4 जुलाई 2013

बात पते की ............








पिछले दिनों हालात ,और हर बात ने बता दिया ,कि अब हर पल ही आप भय करिए ,
कब कैसे कौन बिछड जाएगा ,या "वो खुद" करेगा फ़ैसला ,या हम आप तय करिए ॥
अब भी , जो निर्मोही , घर लौट के न आए
***********

दिल्ली विश्वविद्यालय को पांच सौ कॉलेज और खोलने चाहिए ताकि कम से कम 95 % वाले भुसकोल बच्चे भी कालेज का मुंह देख सकें इससे नीचे वाले स्कूल में ही कंटीन्यू करें
***********

हमारे एक मित्र इस बात से बहुत गुस्सा हैं कि "SeT Top Box " का डिब्बा घर में फ़िट कराने के बाद भी उनका बचवा "Top" नहीं कर पाया , अब एडमिशन कईसे हो डी यू में
***********

डी यू का नाम बदल के एच डी यू रख देना चाहिए .....हाउ डेयर यू
***********

अब बंसल साब फ़ीरी हैं , जल्दी ही खबर मिलेगी कि पुलिस ने आठ टरेन नोट से भरे हुए पकडे हैं
***********

सडक पर पडा हआ पांच रुपैया का नोट का भी हकदार फ़ट्ट से चट्ट से मिल जाएगा , लेकिन साला सौ दु सौ करोड का कोई मां बाप नहीं मिलता
***********

जिस तरह से सीबीआई को जांच का काम सौंपा जा रहा है , हम बेटा को कह दिए हैं कि बेटा अबके युनिट टेस्ट का कापी भी हो सकता है सीबीआई ही जांचे
***********

साला सब टरक में "लक्ष्मी जी "को बैठा के ले जा रहा था , ऊ भी इतना कस्समकस्स , अब कलियुग आ गया जी
***********

दोस्त कहे " राहुलवा का बियाह हो जाए त लईका कुछ कर दिखाएगा
हम कहे : है कोई आपके नज़र में , "खाने कमाने वाला लडका " .बियाह दिया जाए इस बार इसको
दोस्त कहे : मुदा एक टेंसन है ...इसका घरवाला भी कहीं वढेरवे टाइप न निकले
***********